akhbaar update

ट्रक ड्राइवर का बीच सड़क हंगामा, एनएच 44 किया जाम

 


जबलपुर।  बेलखेड़ा के पास शुक्रवार को परिवहन सुरक्षा दस्ते की चेकिंग कार्रवाई से नाराज ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर हंगामा कर दिया और वाहन चेकिंग की कार्रवाई को विरोध करते हुए अपनी गाड़ी आड़ी खड़ी कर एनएच 44 को जाम कर दिया। देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया और बस, ट्रक, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन व ट्रैक्टर ट्रॉली की कतार लग गई।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बा जाम लगते देख उड़नदस्ता प्रभारी ने तुरंत डायल 112 को मौके पर बुलाया और चालक पर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर अवरोध उत्पन्न करने व परिवहन सुरक्षा दस्ते द्वारा की जा रही कार्रवाई में असहयोग करने पर ट्रक चालक के विरूद्ध बीएनएस में एफआईआर दर्ज करवा दी। परिवहन सुरक्षा दस्ता प्रभारी जबलपुर राजेन्द्र साहू ने बताया कि उनके द्वारा चेक प्वाइंट लगाकर नियमित रूप से वाहनों की जांच कार्रवाई की जाती है।

 उड़नदस्ता कागजातों की जांच के दौरान वाहनों को रोका जा रहा था और उनसे बीमा, फिटनेस, पीयूषी सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही थी। जांच दौरान वाहन क्रमांक सीजीओ 4 एनटीओ 804 के चालक अरविंद पिता कैलाशचंद, निवासी देवास को रोका गया तथा वाहन संबंधी कागजात दिखाने के लिए कहा गया।

हमले का किया प्रयास

 वाहन चालक अरविंद गाड़ी से डंडा लेकर उतरा और गालियां देते हुए उड़नदस्ते को डंडे से चोटिल करने का प्रयास करने लगा। इतना ही नहीं सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को उसके द्वारा आड़ी खड़ी कर एनएच-44 को पूरी तरह से जाम कर दिया। वाहन चालक के इस कृत्य से उस मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update