akhbaar update

शक्ति नगर स्थित पॉश कॉलोनी में छापा, 36 पेटी विदेशी शराब बरामद

 



जबलपुर। आबकारी विभाग ने शुक्रवार को शक्ति नगर स्थित पॉश कॉलोनी में छापा मार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।


आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे ने बताया कि सहायक आयुक्त संजीव दुबे को मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने शक्ति नगर सैनिक सोसायटी क्षेत्र में एक बंद मकान में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान मकान ताला बंद मिला। लिहाजा नियमानुसार ताला तुड़वाकर जब तलाशी ली गई तो अंदर से 36 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई।

बताया जा रहा है कि संबंधित मकान को बार-बार बेचा गया और वर्तमान में इसे किराए पर लेकर अवैध धंधा संचालित किया जा रहा था। यहां से महंगे ब्रांड की करीब 4 से 5 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद की है। संभवतः शराब को नए साल की मांग को देखते हुए ऊंचे दामों पर खपाने की पूरी तैयारी थी।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी गोरखपुर थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने इसी तरह की कार्रवाई करते हुए करीब 4 लाख रुपये मूल्य की शराब जब्त की थी। लगातार दूसरे दिन हुई इन कार्रवाइयों से साफ है कि नए साल से पहले अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया गया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update