जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि मखरार कुंडम निवासी दरबारी सिंह परस्ते के बड़े भाई का बेटा ललित परस्ते और उसके चाचा का बेटा छोटू परस्ते कुंडम गए थे, शाम लगभग 6 बजे दरबारी को सूचना मिली कि ललित परस्ते, छोटू परस्ते और सुदीना मरावी को सूपावार के आगे शनि मंदिर के सामने किसी वाहन ने टक्कर मार दी है। तीनों को अस्पताल ले जाया गया है, सूचना पर दरारी अपने परिजन के साथ अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद छोटू परस्ते 23 साल और ललित परस्ते 15 साले को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुदीना मरावी को भर्ती कर लिया गया है।
