जबलपुर -वृंदावन कॉलोनी, गंगा मैया इंदिरा नगर राँझी निवासी श्री काले की अंतिम इच्छा के अनुरूप उनके परिजनों ने उनकी पार्थिव देह को तमाम कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद सुबह चिकित्सा छात्रों के अध्ययन और मानवता की भलाई के लिये मेडिकल कॉलेज को सौंप दिया।
मेडिकल शिक्षा और शोध के लिये शरीर दान करने पर श्री काले को मेडिकल कॉलेज में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पुलिस की टुकड़ी द्वारा उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। इस अवसर पर दिवंगत की धर्मपत्नी नीना काले, बड़े भाई श्रीकांत काले, पार्षद प्रतिभा भापकर, पुरुषोत्तम माने, सुनील कुमार, अनिल शिंदे, नितिन माने सहित जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का स्टाफ और संबंधी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मानवता की भलाई के लिये मरणोपरांत देहदान करने वाले व्यक्तियों को राजकीय सम्मान देने के निर्णय से लोगों में देहदान और अंगदान करने के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
