जबलपुर - विजय नगर स्थित प्रेमवती एजुकेशन हब में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रति जन जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित इस बहुआयामी कार्यक्रम में जिला स्वीप समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को एसआईआर की आवश्यकता, उद्देश्य एवं प्रक्रिया से अवगत कराया। वहीं, विद्यार्थियों द्वारा एसआईआर पर केंद्रित कविता, लोक गीत एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये। प्रक्रिया के दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर उपलब्ध कराये जा रहे गणना फॉर्म को अंतिम समय सीमा 4 दिसंबर से पूर्व भरे जाने की अनिवार्यता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि मतदाताओं द्वारा गणना फॉर्म ऑनलाइन भी भरे जा सकते हैं। डॉ श्रीवास्तव ने इसकी तकनीकी प्रक्रिया समझाते हुए विद्यार्थियों से आने वाले चार दिनों में अपने और अपने परिवार तथा परिचितों का गणना फॉर्म ऑनलाइन भरने का आग्रह किया।
