जबलपुर- पाटन थाना के मिस्पा मिशन स्कूल में जय राम जी करने पर स्कूल संचालक द्वारा एक बच्चे को पीटने का मामला सामनेआया बताया जा रहा है कि छात्र अपनी स्कूल के गार्ड से जय राम जी की कर ली। इसके बाद स्कूल के संचालक राजेश खंडारे ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी इसके बाद मामले की शिकायत बच्चों ने अपने अभिभावकों से की अभिभावक और बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पाटन थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई। केवल जय राम जी करने पर ही उनके बच्चे की पिटाई कर दी गई ।
इस घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पाटन थाने में ज्ञापन सौंपा है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है उनका कहना है कि लगातार हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
