जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतपुरी गांव के पास आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जबलपुर से सीता खुदरी डैम पिकनिक मनाने जा रहा लोगों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए। जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने पहुंच राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गोहलपुर से लोडिंग वाहन में सवार हो महिला पुरुष एवं बच्चे पिकनिक मनाने जा रहे थे। पिक अप सवार परिवार का वाहन जैसे ही ढाबा के पास पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन पलटते ही चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुचीं पुलिस ने क्षेत्रीयजनो की मदद से घायलों को एम्बुलेन्स के जरिये अस्पताल भेजा। वहीं हादसे की जांच में पुलिस जुट गई है।
Tags
Jabalpur
