akhbaar update

युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला

 


जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया गया। आरोपी प्रशांत विश्वकर्मा ने जातिगत अपशब्द कहते हुए युवक को चाकू मारने की कोशिश की, लेकिन मौका चूक जाने पर उसके जांघ में गहरी चोट लगी। हमला कर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।


पीड़िता दीपा श्रीवास्तव (25) ने पुलिस को बताया कि उनका भाई पवन कोल रात लगभग 11:30 बजे अपने साथियों अंकुश कोल और प्रिंस कोल के साथ छुई खदान स्थित सरकारी कॉलम के पास आग ताप रहा था। तभी प्रशांत विश्वकर्मा वहां पहुंचा और पुरानी बुराई को लेकर विवाद शुरू कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत ने पवन को जातिगत शब्दों से अपमानित किया और जान से मारने की नीयत से चाकू लेकर पेट में वार करने दौड़ा।
पवन ने खुद को बचाने के लिए घूमकर वार टाल दिया, लेकिन चाकू उसकी जांघ में लग गया, जिससे वह घायल हो गया। आस-पास के लोग एकत्रित होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update