जबलपुर - शहपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बीज निरीक्षक शहपुरा किसान कल्याण तथा कृषि विभाग कलेक्ट्रेट परिसर जबलपुर से लिखित प्रतिवेदन प्राप्त हुआ जिसमें लेख है कि 4 दिसंबर को निरीक्षण के दौरान जिला नोडल अधिकारी गुण नियंत्रण एवं सहायक संचालक कृषि रवि कुमार आम्ववंशी अनुविभागीय कृषि अधिकारी डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं बीज निरीक्षक शहपुरा पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एस के परतेती द्वारा विकासखंड शहपुरा द्वारा निरीक्षण करने पर शहपुरा मंडी के पीछे कमर्शियल एरिया स्थित दाए हाथ से दूसरे नंबर की दुकान में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के मटर एवं गेहूं बीज का सचिन जैन द्वारा भंडारण एवं विक्रय करना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान दुकान में मटर बीज किस्म ए-पी-3 मात्रा 13.20 क्विंटल (33 बैग प्रति बैग 40 किलो) प्रति क्विंटल 11500/- रुपए 151800 मटर बीज किस्म बी. आर.-5 मात्रा 14.80 किंटल (37 बैग प्रति बैग 40 किलो) प्रति क्विंटल 11000/- रुपए 162800 एवं गेहू बीज किसान गेहू मात्रा 10.80 क्विटल (27 बैग प्रति बैग 40 किलो) प्रति क्विटल 3700/-रुपए 39960 इस प्रकार कुल राशि रुपए 354560 का बीज, बीज निरीक्षक शहपुरा पंकज श्रीवास्तव द्वारा जब्त कर सुपुर्दनामा में सचिन जैन को सुपुर्द कर विक्रय प्रतिबंधित किया गया।