akhbaar update

न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते वक्त महिला का पेर फिसल ने से नर्मदा में गिरी


जबलपुर - 
न्यू भेड़ाघाट में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 36 वर्षीय महिला की नर्मदा नदी में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब महिला अपने पति और 10 साल की बेटी के सामने मोबाइल से सेल्फी ले रही थी। तेज बहाव में महिला देखते ही देखते नदी में समा गई। घंटों की तलाश के बाद रविवार शाम को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर स्वर्गद्वारी क्षेत्र में उसका शव बरामद किया गया।

मृतका की पहचान विजय नगर निवासी स्वाति गर्ग के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार को स्वाति और उनके पति आशीष गर्ग की शादी की सालगिरह थी। इस खास मौके को परिवार के साथ मनाने के लिए वे जबलपुर पहुंचे थे। दोपहर में त्रिपुरी माता के दर्शन के बाद आशीष, स्वाति, उनकी 10 वर्षीय बेटी आद्गिका और सास न्यू भेड़ाघाट गए थे।

शाम के समय नर्मदा नदी के किनारे स्वाति मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे असंतुलित होकर सीधे नदी में गिर पड़ीं। पति और बेटी ने उन्हें गिरते देखा तो जोर-जोर से शोर मचाया। आसपास मौजूद लोगों और मौके पर तैनात गोताखोरों ने तुरंत बचाव का प्रयास किया, लेकिन नर्मदा में तेज बहाव होने के कारण महिला का कुछ पता नहीं चल सका।

घटना के बाद परिजन बदहवास हालत में इधर-उधर मदद मांगते रहे। शाम तक जब स्वाति का कोई सुराग नहीं मिला, तो पति आशीष गर्ग ने तिलवारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश अभियान चलाया, लेकिन रात तक सफलता नहीं मिली।

रविवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। शाम के समय स्वर्गद्वारी क्षेत्र में नर्मदा किनारे महिला का शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हादसे का है।

आशीष गर्ग ओएफके फैक्ट्री में जूनियर वर्क मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही स्वाति ने मोबाइल से फोटो ली थी। वही फोटो उन्होंने पुलिस को दिखाई, जो घटना से पहले की आखिरी तस्वीर बताई जा रही है। स्वाति की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। 10 वर्षीय बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पति और परिजन इस घटना से टूट चुके हैं।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे भेड़ाघाट जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर नदी के किनारे सेल्फी लेने या रेलिंग के पास खड़े होने से बचें। लगातार हो रहे ऐसे हादसे यह संकेत देते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update