akhbaar update

एसपी ने लेर्फ्ट टर्न को क्लीयर कराने के दिये आदेश

 


जबलपुर।
 शहर में बाधित होने वाले यातायात को सुलभ बनाने के लिए अतिक्रमणों को हटाने के लिए मंगलवार को एसपी संपत उपाध्याय खुद मैदान में उतरे। एसपी ने मालवीय चौक पर यातायात थाना प्रभारी अरूण पटेल के साथ यातायात का जायजा लेते हुए लेर्फ्ट टर्न का क्लीयर कराने के आदेश दिए। इन्होंने कहा कि चौराहे एवं आसपास के क्षेत्र में यातायात अवरोध उत्पन्न करने वाले कारणों पर तत्काल नियंत्रण किया जाए। विशेष रूप से लेफ्ट टर्न को खाली रखने हेतु निर्देशित करते हुये  चौराहो-तिराहे जहां लेफ्ट टर्न पर चाट, फुल्की एवं फ्रूट के ठेले लगाकर अतिक्रमण किया गया है, पर प्रभावी कार्रवाई करने एवं उन्हें निर्धारित स्थानों पर ही लगाने हेतु निर्देश दिए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update