जबलपुर। वेस्टलैंड पेट्रोल पम्प के पास रविवार को बुलेरो की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। मौके से बुलेरो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेजा।
खमरिया पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली मौके पर पुलिस को तिघरा निवासी संदीप दाहिया ने बताया कि वह आटो चलाता है। उसके पिता पुरूषोत्तम दाहिया अपनी होण्डा स्पेलेण्डर मोटर सायकल से रांझी जाने के लिये कहकर निकले थे। उसके मोहल्ले के अखिलेश मिश्रा ने फोन से बताया कि तुम्हारे पिताजी वेस्टलैंड पेट्रोल पम्प से अपनी मोटर सायकल में पेट्रोल भरवाकर मेन रोड पर जा रहे थे। तभी रांझी तरफ से आ रही बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड एम 1147 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये तुम्हारे पिताजी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे तुम्हारे पिता मोटर सायकल सहित गिर गये जिन्हें चोट आई। ड्रायवर गाड़ी छोड़कर भाग गया है। सूचना मिलते वह मौके पर पहुंचा वेस्टलैंड पेट्रोल पम्प के सामने उसके पिता बेहोश पड़े थे। उन्हें दाहिने पैर में चोट थी। पिता को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज लेकर गये, जहां डाक्टर ने उसके पुरूषोत्तम दाहिया की जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
