akhbaar update

बदमाश के आतंक से परेशान महिलाओं, ने पुलिस अधीक्षक से मांगी सुरक्षा

 







जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के गौर इलाके में बदमाश के आतंक से परेशान महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ितों का आरोप है कि क्षेत्र का कुख्यात बदमाश लोकेश महोबिया उर्फ लक्की अपने 15 से 20 लोगों की गैंग के साथ लंबे समय से इलाके में भय और आतंक का माहौल बना रहा है।


पीड़ितों ने बताया कि लक्की और उसके साथी तलवार, चाकू, पिस्टल जैसे घातक हथियारों के साथ दिनदहाड़े लूटपाट, अवैध वसूली, मारपीट, रास्ता रोककर धमकाने, चोरी और अवैध शराब की बिक्री जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन घटनाओं के कारण क्षेत्रवासियों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है और महिलाओं व बच्चियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी और उसके साथी हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित परिवार मजदूरी और निजी कार्य कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन इस आपराधिक गिरोह के कारण वे लगातार भय में जीने को मजबूर हैं। आरोप है कि बदमाश पिछले 4–5 वर्षों से लगातार अपराध कर रहा है और अब उसने एक संगठित गैंग बना ली है, जिसमें कुछ महिलाओं को भी शामिल कर लिया गया है।


 आरोपी के खिलाफ पहले से कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और पुलिस चौकी गौर सहित संबंधित थाने को उसकी गतिविधियों की जानकारी है, इसके बावजूद उसका आतंक कम नहीं हुआ है। डर के कारण कोई भी खुलकर शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है।


पीड़ित महिलाओं और नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि कुख्यात बदमाश और उसके गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके और वे बिना डर के अपना जीवन यापन कर सकें। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दी गई शिकायत के बाद मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update