akhbaar update

दिनदहाड़े युवक के सिर में गोली मारकर हत्या


 जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में एक युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना स्थल पर युवक का शव पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।  घटना की सूचना मिलते ही खितौला पुलिस मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ  पहुंची और आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान निवासी खितौला,धर्मेन्द्र ठाकुर उर्फ चिंटू, उम्र लगभग 45 वर्ष के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दिनदहाड़े ऐसी घटना होने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि इलाके में हाल के दिनों में अपराध की गतिविधियां बढ़ी हैं, जिस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है।  

युवक का शव मिलने तक किसी को गोली चलने की आवाज भी सुनाई नहीं दी थी। शोर सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तो चिंटू ठाकुर जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था। पहली नजर में मामला रंजिश या योजनाबद्ध हत्या की ओर इशारा कर रहा है, लेकिन पुलिस ने अभी किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया है।

 परिजनों ने बताया कि चिंटू ठाकुर से किसी की सीधी दुश्मनी नहीं थी, लेकिन पुलिस ने जांच में कोई जल्दबाजी न करने और सभी तथ्यों को एकत्र कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update