akhbaar update

7 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद,सप्लाई नेटवर्क की जांच जारी



 जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में बाईपास रोड पर एक पिकअप वाहन से लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली कि पनागर की ओर से एक पिकअप वाहन बाईपास मार्ग से होते हुए जबलपुर शहर की तरफ आ रहा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बाईपास रोड पर घेराबंदी कर वाहन को रोकने का प्रयास किया।

पुलिस को देखते ही पिकअप वाहन का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन में सवार एक युवक को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पिकअप से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई।

 

प्रारंभिक जांच में बरामद शराब की कीमत करीब 7 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है और पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।



Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update