akhbaar update

जुए फड़ में पर छापा, 5 जुआड़ी गिरफ्तार

  




जबलपुर। थाना हनुमानताल पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 जुआड़ियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से ताश के पत्ते और ₹10,200 नकद जब्त किए हैं।


थाना प्रभारी धीरज राज ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह  सूचना मिली कि तालिब शाह चौक स्थित मंसूर भाई के मकान के पास कुछ लोग ताश के पत्तों पर रुपये की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दबिश दी।


छापे के दौरान मंसूर भाई के मकान के सामने कमरे के पास कुछ जुआड़ी ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए मिले, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम गुलशन चौधरी (निवासी करिया पाथर स्कूल के पीछे, भवानी चौक), मोहम्मद सलीम (निवासी चार खंभा, गोहलपुर), राहुल सोनकर (निवासी पानी की टंकी के पास, भानतलैया), गुलाम अम्बिया (निवासी मानसरोवर कॉलोनी, अधारताल) और सचिन अहिरवार (निवासी झंडा चौक, प्रेमसागर) बताए।


पुलिस ने आरोपियों के पास और जुए के फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं ₹10,200 नकद जब्त किए हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update