akhbaar update

दिनदहाड़े 3 ग्राम सोने का पेंडल लेकर फरार हुई महिला

 




जबलपुर। सराफा बाजार स्थित महागौरी ज्वेलर्स में शुक्रवार को दोपहर  3:30 बजे लूट की वारदात सामने आई। एक महिला ग्राहक बनकर दुकान में पहुंची और दुकान कर्मी से सोने के गहने दिखाने को कहा। कर्मी ने जब उसे गहने दिखाए तो महिला कुछ देर तक उन्हें देखती रही। महिला ने दुकान कर्मी से कहा कि वह अपनी भाभी को भी गहने दिखाना चाहती है, जो बाहर खड़ी हैं। यह कहकर वह भाभी को बुलाने के बहाने दुकान से बाहर निकली और अचानक दौड़ लगाकर फरार हो गई।


महिला के जाने के बाद जब दुकान कर्मी ने गहनों की जांच की, तो उसमें से करीब 3 ग्राम का सोने का पेंडल गायब मिला। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान संचालक बृजेंद्र सोनी ने तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी।



सूचना पर पुलिस पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि महिला की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

 चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update