जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत शक्तिनगर क्षेत्र में आबकारी विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से अवैध शराब की भारी खेप बरामद की है। आबकारी टीम ने दल-बल के साथ दबिश देकर करीब 36 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
आबकारी अधिकारियों के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि शक्तिनगर स्थित एक मकान में अवैध शराब का बड़ा जखीरा संग्रहित किया गया है, जिसे नए साल की पार्टियों में खपाने की तैयारी थी। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची, जहां मकान पर ताला लगा हुआ मिला। अधिकारियों ने ताला तुड़वाकर जब तलाशी ली, तो अंदर से 36 पेटी शराब बरामद हुई।
बताया जा रहा है कि यह मकान वीरेंद्र राय का है। आबकारी विभाग ने मौके से शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले को विवेचना में लिया गया है। फिलहाल मकान मालिक वीरेंद्र राय फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
आबकारी विभाग का कहना है कि नए साल को देखते हुए अवैध शराब की तस्करी और भंडारण पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाइयां जारी रहेंगी।