akhbaar update

युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी,रेलवे में 22 हजार पदों पर भर्ती

 

जबलपुर. रेलवे में नौकरी का सपना संजोए युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. रेलवे बोर्ड ने 12 दिसम्बर 2025 की दिन शाम एक पत्र सभी रेल जोनों को जारी करते हुए 22 हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है।

रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में शुक्रवार को जो आदेश जारी किये हैं, उसमें 11 श्रेणियों में कुल 22,000 पदों पर नई नियुक्तियों की मंजूरी दे दी है। इनमें सर्वाधिक पद इंजीनियरिंग विभाग में हैं, जहां कुल 12,500 पद स्वीकृत किए गए हैं। 

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (एमपीपी) शत्रुघ्न बेहरा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, सभी जोनों और प्रोडक्शन यूनिट्स से रिक्त पदों की मांग ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) के माध्यम से ली गई थी। वर्ष 2025 के केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना के तहत इन 22,000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कोटे के लिए आरक्षण का पूरा प्रावधान रखा गया है। सबसे ज्यादा पद इंजीनियरिंग विभाग में हैं, जहां कुल 12,500 पद स्वीकृत किए गए हैं। 

इतने पदों पर होगी भर्ती व रेलवे बोर्ड का आदेश



Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update