बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में पत्नी से विवाद के बाद पति ने कीटनाशक पी लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई है। घटना चिचंडा गांव की है, जहां दंपति के बीच झगड़ा बढ़ने पर पति शिवपाल बारंगे ने आवेश में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया। परिजन उसे तुरंत मुलताई अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुलताई पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के कारणों की छानबीन की जा रही है।