जबलपुर - नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर एम.डी. नागोतिया ने बताया है की थाना संजीवनी नगर में 17 नवम्बर को सूचना मिली कि कुछ लोग ब्रम्हकुमारी आश्रम के पास संतोष विश्वकर्मा के मकान के पास खम्बे की लाईट के नीचे जुआ मन्ना खेल रहे हैं। सूचना पर बताये स्थान पर दबिश देते हुये 5 जुआडियों को पकडा गया, पूछताछ पर सभी ने अपने नाम सोनू उर्फ क्षितिज वर्मा, राजकुमार मिश्रा, अंजनी मिश्रा, गणेश उर्फ अर्जुन पण्डित, सभी निवासी धनवंतरी नगर, तथा हरीष सोनी निवासी शास्त्री नगर तिलवारा बताये, जुए के फड एवं जुआडियों के कब्जे से नगद 10 हजार 500 रूपये एवं ताश पत्ते जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।