akhbaar update

मणिपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, समूह के 4 उग्रवादी गिरफ्तार

 

इंफाल। सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान में 4 कुख्यात उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का खुदभूला ‘मेजर’ कोइजम इबोचौबा शामिल है। बरामदगी में 12  हथियार और गोला-बारूद मिले हैं,
 जिन्हें काखछिंग जिले के खेत में गाड़कर रखा गया था। इबोचौबा 2017 में असम राइफल्स पर चंदेल जिले में हुए हमले का वांछित आरोपी था। अन्य गिरफ्तार उग्रवादी UNLF व PREPAK से जुड़े हैं और जबरन वसूली व महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल थे। पूरे राज्य में 115 चेकपोस्ट स्थापित कर सुरक्षा बढ़ाई गई है, जबकि पुलिस ने अफवाहों पर विश्वास न करने और फेक पोस्ट से सावधान रहने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
akhbaar update
akhbaar update